उत्तर प्रदेश

व्यापारियों की हितों की रक्षा हेतु आगे आए लोक अधिकार मंच अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद शहर के आवास विकास तरह स्थित अपने आवास पर उन्होंने की बात

व्यापारियों की हितों की रक्षा हेतु आगे आए लोक अधिकार मंच अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता

फर्रुखाबाद।कलेक्ट्रेट में होने वाली व्यापारियों और जिला प्रशासन की मीटिंग में मजबूती से व्यापारियों के हितों को रखने की कही बात फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री हैं डॉ अरविंद गुप्ता डॉ अरविंद गुप्ता ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व अंधाधुंध तरीके से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर के बड़े हिस्से को उजाड़ दिया गया रेलवे रोड और कादरी गेट पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर गरजा, मॉडल रोड बनना तो दूर नाला तक नहीं बनवाया गया पिछले 2 साल में शहर के व्यापारियों का रोजगार पूरी तरीके से ठप हो गया है, सड़के टूटी पड़ी है ।

डॉ अरविंद गुप्ता ने कहा कि अब एक बार फिर अतिक्रमण अभियान चलाने की तैयारी है, शहर का व्यापारी अब इसे नहीं झेल पाएगा उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोई भी अभियान चलाने से पहले सभी दुकानों का एक साथ कमर्शियल नक्शा पास कराया जाए अगर इंटीग्रेटेड टाउनशिप के हिसाब से शहर का विकास करना है तो पुराने बसे शहर की गालियां में बुलडोजर चलाना जायज नहीं है यह शहर सैकड़ो वर्ष पुराना है जब यहां की गालियां और मोहल्ले आजादी से पहले के बने है, तब यहां पर कोई डेवलेपमेंट अथॉरिटी नहीं थी इसलिए फर्रुखाबाद का अगर सच में विकास करना है तो नए टाउनशिप को विकसित किया जाए और पुराने शहर का संरक्षण किया जाए ।

डॉ अरविंद ने कहा कि फर्रुखाबाद के संरक्षण के मुद्दे पर सभी व्यापारिक संगठन भी उनके साथ हैं कादरी गेट और रेलवे रोड पर व्यापारियों से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने हस्ताक्षर किए हैं व्यापारियों के हितों और उनके व्यापार की रक्षा के लिए वह सदैव तत्पर हैं