आगरा। उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार वर्णित खेलों (हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल एवं जूडो) के 37 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 40 अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु खेल विभाग के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में 15 खेलों में संचालित 37 आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रशिक्षण देने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी / प्रशिक्षक की तैनाती की जानी है।
उक्त के क्रम में जनपद-आगरा के अंतराष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली में प्रतिभाग किया हो) तथा पदमश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाडी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स, विश्वकप / एशियन गेम्स / कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, ऐसे इच्छुक महानुभावों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18 अगस्त, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन कर सकते है।