उत्तर प्रदेश

सपा सांसद देवेश शाक्य ने लोक सभा में उठाई एटा-कासगंज की तीन योजनाएं

संवाद।। नूरूल इस्लाम

जनपद एटा कासगंज की वर्षों पुरानी मांग को रखा

कासगंज। लोक सभा एटा के सपा सांसद देवेश शाक्य ने लोकसभा में बुधवार को एटा और कासगंज की जनहित से जुड़े तीन मामले उठाए लोकसभा में उन्होंने भारत सरकार से एटा कासगंज लिंक रेलवे लाइन योजना पर कार्य किये जाने का मामला उठाया। इसके अलावा कासगंज से हरिद्वार तक रेल चलवाने और कासगंज-अमांपुर रोड किसान मंडी वाली सड़क पर रेलवे क्रॉसिंग पर दो अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग भी उठाई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि जनपद एटा और कासगंज जनता की वर्षों पुरानी मांग को जनहित को देखते हुए सपा सांसद देवेश शाक्य जी ने इस मुद्दे को लोक सभा में उठाया है और प्रयास किया जाएगा कि कासगंज से हाथरस जंक्शन होते हुए दिल्ली रेलवे लाइन को जोड़ने से व्यापारियों व रेलवे विभाग को काफी फायदा मिलेगा इसके अलावा एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से कासगंज से होते हुए हाथरस दिल्ली के लिए शुरू किए जाने का मामला व फर्रुखाबाद से कासगंज के लिए एक लोकल पैसेंजर की बढ़ाए जाने की मांग लिखित में रेल मंत्री जी को दी जाएगी।