उत्तर प्रदेश

एआरटीओ कार्यालय में एडीएम और एएसपी ने मारा छापा, दलालों में मची भगदड़

 

संवाद – तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में इटावा बरेली हाइवे पर एआरटीओ कार्यालय नेकपुर चौरासी में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को देख दुकान छोड़ भागे दलाल, मचा हड़कंप एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक ने दलालों पर अंकुश लगाने के लिए की कार्यवाही एआरटीओ कार्यालय का मेन गेट बंद कर दलालों की तलाश की चेकिंग अभियान के दौरान न किसी को अंदर आने दिया गया न अंदर से बहार जाने दिया है एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ने वहां मौजूद सभी की आईडी चेक की और पूछताछ की किस काम से आये और कहा से आये हो  .
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी से एआरटीओ के दलालों में मचा हड़कंप सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति व अपर पुलिस अधिक्षक डा. संजय सिंह नें छापेमारी की जहां उन्होंने कार्यालय के अंदर व बाहर संदिग्ध लोगों की तलाश की लेकिन उन्हें किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला l गुरुवार को एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक जैसे ही एआरटीओ कार्यलय पंहुचे तो कई लोग अपनी दुकानें बंद कर खिसक गयेl दोनों अधिकारियों नें कार्यलय के भीतर जाकर सभी पटलों को देखा और पूंछतांछ की lविभागीय कार्य कराने आये कई लोगों से भी जानकारी की लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली एआरटीओ ब्रजेन्द्र नाथ चौधरी आदि मौजूद रहे .