संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। डीएम नगेंद्र प्रताप ने पंचायत उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न करानें हेतु, मतदान कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिये।
मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षाग्रह में कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम नें कहा की ग्राम प्रधान एवं सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन से संबंधित कार्यों का भली भांति अध्ययन कर लें।अपने दायित्व एवं कर्तव्यो का निर्वहन करें।मतदान 6 अगस्त को प्रातः 7 बजे से शाम 5:00 तक होगा।डीएम ने निर्देश दिए कि पीठासीन अधिकारी अपनी हस्त पुस्तिका का भली भांति अध्ययन कर ले। मतदाता की पहचान हेतु आयोग द्वारा निर्धारित एक पहचान पत्र आवश्यक होगा। मतदेय स्थल पर 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याशी के बैनर एवं प्रचार सामग्री नहीं लगी रहने पाए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार एवं मुख्य विकास विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में उप जिला अधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी रामशंकर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मतदान कार्मिक गण उपस्थित रहे।