उत्तर प्रदेश

एटा सांसद देवेश शाक्य 4 अगस्त को कासगंज भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे

संवाद।। नूरूल इस्लाम

हाथरस में हुई घटना में मृतकों के परिवारों को समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि का चैक वितरण किया जाएगा

कासगंज। एटा – कासगंज लोक सभा के सपा सांसद देवेश शाक्य जनपद एटा में 3 अगस्त व जनपद एटा में 4 अगस्त को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव जी के निर्देश अनुसार हाथरस में हुई घटना में मृतकों के परिवारों के गांव नगला खंजी गौराहा नौरथा विलराम सलेमपुर पिरोदा सादिकपुर बहोंटा प्यारमपुर में मृतकों के परिवारजन को समाजवादी पार्टी द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि वितरण हेतु कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मृतकों के घर पहुंच कर आर्थिक सहायता चैक प्रदान करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से रामजी लाल सुमन सांसद, देवेश शाक्य सांसद, श्रीमती नादिरा सुल्तान विधायक, सिकन्दर यादव प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी अधिवक्ता सभा उ०प्र०, रणजीत सुमन पूर्व विधायक, असीम यादव,पूर्व एम०एल०सी०,अमित यादव पूर्व विधायक,अशरफ हुसैन पूर्व जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी एटा, वहीद महमूद जुबैरी जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी एटा व विक्रम यादव जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी कासगंज मौजूद रहेंगे।