आरोपी बोला मेरा व मेरी पत्नी के बीच में आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता था इसकी वजह से शिक्षक कर्मचारी विश्राम सिंह
संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने किया खुलासा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एसपी आलोक प्रियदर्शी का एक्शन जारी सीओ अमृतपुर रवींद्र नाथ राय के नेतृत्व में थाना पुलिस, SOG टीम, सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता ARP विश्राम सिंह को महिला के भेष में गोली मारने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कमालगंज बीआरसी केंद्र के अंदर 31 जुलाई को सहायक अध्यापक विश्राम के मारी थी गोली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन सभागार में किया खुलासा
एसपी ने बताया कि दर्जनों कैमरों को खंगाल कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी शिक्षक वीरेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया गया है आरोपी वीरेंद्र राजपूत वीआरसी में तैनात सहायक अध्यापक विश्राम को 2 साल से जान से मारने की योजना बना रहा था
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन अरोपी भी मीटिंग में मौजूद था, घटना को अंजाम देने से पहले उसने वीआरसी में महिला के कपड़े पहने पहचान छिपाने के लिए महिला भेष में कपडे पहने, हाथों में ग्लब्स, मास्क, महिला की बिग पहनकर दिया था घटना को अंजाम पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया की सहायक अध्यापक की बजह से आरोपी वीरेंद्र और उसकी पत्नी में आये दिन विवाद होता था सहायक अध्यापक विश्राम के आरोपी वीरेन्द्र की पत्नी से अवैध सम्बंध होने की बजह से पति पत्नि में रहता था मनमुटाव आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए यूट्यूब पर सर्च किया पुलिस कैसे करती लोकेशन ट्रेस आरोपी ने ऑनलाइन प्लेटफार्म से महिला का हेयर विग और अलग अलग दुकानों से महिला का सूट जूते खरीदे थे आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग तमंचा हेयर विग महिला का सूट जूते बरामद किए गए हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया एसओजी टीम, सर्विलांस प्रभारी विशेष की टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया गया है