टीसी,काउंटर साइन व अन्य कार्यों व सेवाओं हेतु अलग अलग काउंटर से हो व्यवस्थित कार्य,बाहरी व्यक्तियों का न हो कार्यालय में प्रवेश-जिलाधिकारी
विद्यालय कार्य से डीआईओएस ऑफिस आने वाले कर्मचारी अपने कॉलेज का अधिकृत परिचय पत्र लाएं साथ- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कई वर्षों से जमे संबद्ध कर्मचारियों के बारे में ली जानकारी, तत्काल संबद्धता समाप्त करने के दिए निर्देश
कार्यालय में गन्दगी तथा अव्यवस्थित अभिलेखों के रखरखाव पर जताई कड़ी नाराजगी, उचित साफ सफाई के दिए निर्देश
आगरा। आज जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में कार्यालय के मुख्य द्वार, सीढ़ियों तथा गैलरी में गन्दगी मिली जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा उचित साफ सफाई के निर्देश दिए, तत्पश्चात कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया, जहां उचित साफ सफाई का अभाव व अव्यवस्थित अभिलेख मिलने पर वरिष्ठ सहायक अखलाक अहमद, तथा कनिष्ठ सहायक सौरव कुमार से जवाब तलब किया, जिलाधिकारी द्वारा डीआईओएस के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि भवन की स्थिति जर्जर होने पर कार्यालय को जीआईसी में शिफ्ट किया गया है।
उसके बाद जिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे, मौके पर निरीक्षण में कई व्यक्ति कार्यालय के अंदर पाए गए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी से नाम,पता तथा किस कार्य से कार्यालय आए तथा आईडी प्रूफ की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विश्व प्रताप सिंह तथा वरिष्ठ सहायक सीमा को कड़े निर्देश दिए कि टीसी, काउंटर साइन या अन्य कार्य हेतु कार्यालय आने वाले विद्यालयों के कर्मचारियों को विद्यालय द्वारा अधिकृत परिचय पत्र देख कर ही कार्यालय में प्रवेश देने, तथा बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न देने एवं विभिन्न कार्यों हेतु अलग अलग काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कार्यालय से संबद्ध कुल कर्मचारियों तथा तथा उनकी संबद्ध अवधि के बारे में जानकारी ली।
जिसमें बताया गया कि कार्य की अधिकता तथा स्टाफ की कमी होने पर 05 कर्मचारी संबद्ध हैं, जिलाधिकारी महोदय ने कई वर्षों से संबद्ध कर्मचारियों की फाइल तलब की तथा वर्षों से जमे कर्मचारियों की संबद्धता तत्काल समाप्त करने के कड़े निर्देश दिए तथा कार्यालय में उचित साफ सफाई, कार्यालयी अभिलेखों के व्यवस्थित व उचित रखरखाव करने, स्कूल कॉलेजों से विभिन्न कार्यों से कार्यालय में आने वाले लिपिक/कर्मचारियों के अधिकृत परिचय पत्र सुनिश्चित करने तथा बाहरी व्यक्तियों का कार्यालय में प्रवेश न हो उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया शिथिलता मिलने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।