लखनऊ।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त फ्रंटल विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों/चेयरमैनों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों ने संगठन को धार देने के लिए अपने-अपने सुझाव नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किये। बैठक में नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा कांग्रेस फ्रंटल, विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी विश्वविजय सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि हम सभी की मंशा संगठन को मजबूत करने की होनी चाहिए और यह तभी संभव है कि जब हम आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी जी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है इसका हम सभी को लाभ उठाना चाहिए।
राय ने कहा कि आप सभी लोग जनपदों में जाये वहां होने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामलों को प्रमुखता से उठाया जाये। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महंगाई तथा बेरोजागारी के मुद्दे को उठाया जाये। आज जनता आपकी ओर देख रही है हमें इसका लाभ उठाना चाहिए अगर अब हम चूक गये तो समय हमारे हाथ से निकल जायेगा और इसके लिए जनता आपको माफ नहीं कर पायेंगे।
बैठक में विशेष रूप से जननायक राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत फ्रंटल विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा अब तक कितना वृक्षारोपण किया गया इसकी भी विस्तृत समीक्षा हुई।
बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, सेवादल के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, राजेश सिंह काली, महिला कांग्रेस मध्यजोन की अध्यक्ष ममता चौधरी, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद, मध्यजोन अध्यक्ष तनुज पुनिया, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम, पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव, वार रूम के सदस्य संजय दीक्षित, संजय सिंह, अनामिका यादव, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित तिवारी, दीपक शिवहरे, एनएसयूआई मध्यजोन के अध्यक्ष अनस रहमान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ0 जियाराम वर्मा, डॉ0 रिर्चा शर्मा कौशिक, आरटीआई प्रकोष्ठ के चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, अनीस अंसारी, पूर्व सैनिक विभाग के वाइस चेयरमैन सुभाष मिश्र, किसान कांग्रेस के चेयरमैन जगदीश सिंह, शिवनारायण सिंह परिहार, सोशल आउटरीच के प्रदेश संयोजक विक्रम पाण्डेय, विचार विभाग के चेयरमैन सम्पूर्णानंद मिश्रा, कृपाशंकर मिश्रा, जितेन्द्र वर्मा, तीर्थराज मिश्रा, सदफ जाफर, विधि विभाग के चेयरमैन नितिन कुमार मिश्रा, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, राजू सैनी, अशोक सिंह, नरेन्द्र दत्त त्रिपाठी, कृपाशंकर मिश्रा, सहित समस्त फ्रन्टल, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/चेयरमैनों ने अपने सुझाव दिये।