कुलपति प्रोफेसर श्यामा राय ने जारी की अधिसूचना, शिक्षकों की मांगें हुई पूरी
भागलपुर /मुंगेर : मुंगेर यूनिवर्सिटी में इतिहास में 3 अगस्त का दिन यादगार बन गया। 23 वरिष्ठ शिक्षकों को अब एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें उर्दू पीजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद रज़ा जमाल मुंगेर विश्वविद्यालय के इतिहास में उर्दू विभाग के पहले प्रोफेसर बन गए हैं, जिन्हें कुलपति द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया है। कुलपति प्रोफेसर श्याम रॉय ने अधिसूचना संख्या 140/24 जारी करते हुए शिक्षकों को बधाई दी है।
प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति पाने वालों में प्रो डॉ शाहिद रजा जमाल, प्रो देवराज सुमन, प्रो बीसी पांडे, प्रो हरीश चंद्रशाही, प्रो जीसी पांडे, प्रो सत्यादित्य सिंह, प्रो कलाल बाकला, प्रो बिनोद कुमार, प्रो कंचन गुप्ता आदि शामिल हैं। सिंडिकेट ने विश्वविद्यालय के नये और पुराने मिलाकर कुल 81 शिक्षकों की प्रोन्नति पर मुहर लगायी।हालांकि, तकनीकी कारणों से एक वरीय शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी. इस प्रकार विश्वविद्यालय ने 80 शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर 52 सहायक प्राध्यापकों का प्रमोशन सीनियर स्केल में कर दिया गया।
इस अवसर पर उर्दू विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. शाहिद रज़ा जमाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. हबीब मुर्शिद खान, फैयाज हुसैन, सैयद असद इकबाल रूमी, डॉ. अरशद रजा रजौन कॉलेज, तस्लीम कौसर, सज्जाद आलम नदवी दीवान अकरम, शकील अहमद अंसारी, शाहिद अख्तर अंसारी, आजम अय्यूबी सहित अन्य छात्र-छात्राएं, अब्दुल सलाम, मोहम्मद जामी , अबु बकर, अफजल आदि उल्लेखनीय है। अधिसूचना के अनुसार, 23 वरिष्ठ शिक्षकों को प्रोफेसर, 4 को रीडर, एक व्याख्याता को चयन ग्रेड और 52 सहायक प्रोफेसरों को वरिष्ठ वेतनमान में पदोन्नत किया गया। शाम करीब सात बजे जैसे ही प्रगति अधिसूचना जारी हुई, शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
समन्वय समिति के संयोजक डॉ. देवराज सुमन, सहायक संयोजक डॉ. हरिश्चंद्र शाही, उर्दू पीजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद रजा जमाल आदि थे।
कुलपति प्रोफेसर श्यामा राय का आभार जताया। वीसी ने यह भी आश्वासन दिया कि राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और बंगाली के तीन विषयों के सहायक प्रोफेसर जो पदोन्नति में पीछे रह गए थे, उन्हें 12 अगस्त तक पदोन्नत कर दिया जाएगा। उर्दू पीजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.शाहिद रजा जमाल आदि थे। कुलपति प्रोफेसर श्यामा राय का आभार जताया।
वीसी महोदया ने यह भी आश्वासन दिया कि राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और बंगाली के तीन विषयों के सहायक प्रोफेसर जो पदोन्नति में पीछे रह गए थे,उन्हें 12 अगस्त तक पदोन्नत कर दिया जाएगा।