उत्तर प्रदेश

सेवा निवृत्त पी0सी0एस0 अधिकारी श्रीप्रकाश और किसान नेता इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह ने ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक राहुल गांधी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा एवं देश के गरीबों, वंचितो, पिछड़ों, दलितों, तथा अल्पसंख्यकों के हक और हकूक के लिए सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद प्रयागराज से सेवा निवृत्त पी0सी0एस0 अधिकारी श्रीप्रकाश जी तथा जनपद बुलन्दशहर से किसान नेता, समाजसेवी, दलित चिन्तक इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौक पर श्री राय ने श्रीप्रकाश जी तथा इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह सहित उनके सभी समर्थकों के गले में तिरंगा पट्टिका पहनाकर तथा पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में आये हुए सभी मेहमानों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राय ने कहा कि आज देश में भय एवं नफरत का माहौल व्याप्त है। हिन्दू को मुस्लमान से लड़कार देश में अमन चौन तथा आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अब देश और प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को समझ चुकी है और उसका विश्वास भाजपा से उठ चुका है, अब देश का जनमानस कांग्रेस पार्टी तथा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी की ओर आशा भरी निगांहों से देख रहा है और कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहा है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप जयकांत शुक्ला, दिनेश द्विवेदी, नन्हे पाण्डेय, दीपक कुमार, खेमचन्द, राकेश, प्रदीप आदि शामिल रहे।