उत्तर प्रदेश

पैदल हज यात्रा पर जा रहे डॉ आजाद से मिलकर मुबारकबाद पेश करते जिला पंचायत सदस्य जुनैद सिद्दीकी

अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ है कि डॉ आजाद भिया के सफर में आसानी फरमाए

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद कमालगंज थाना जहानगंज के जरारी भड़ोसा गांव के युवक के इस पाक सफर में उसके घर से बेतिया तक छोड़ने के लिए परिजन, रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी साथ-साथ गए, हज को पैदल सफर कर रहे नौजवान के लिए लोगों ने दुआ की और पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दरबार में सलाम पेश करने की दरख्वास्त की. इस मुबारक सफर पर मुसलमानों ने उन्हें नम आंखों से अलविदा कहा और अपने लिए दुआ भी कराई. डॉ आजाद भिया को रवाना करने के लिए पहुंचे

फर्रुखाबाद ब्लॉक कमालगंज जरारी जिला पंचायत सदस्य जुनैद सिद्दीकी ने कहा कि हर मुसलमान की ये ख्वाहिश होती है कि वह हज यात्रा पर जाए.हज करते हुए अल्लाह के घर यानी खाना-ए-काबा और पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रोजा-ए-मुबारक की जियारत करे. यह बहुत बड़ी बात है कि हमारे गांव का नौजवान डॉ आजाद भिया वह भी पैदल हज के लिए निकल पड़ा है. यही दुआ है कि अल्लाह ताला पैदल हज की सफर को आसान फरमाकर हज कबूल फरमाए. हज दीन-ए-इस्लाम का आखिरी फरीजा है. इसे अल्लाह ने सन 9 हिजरी में फर्ज़ फरमाया था, जो मालदारों पर फर्ज़ है

हज को जा रहे डॉ आजाद ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और रसूल ने मुझे हज के लिए चुना. बस जल्द ही मक्का व मदीना शरीफ पहुंच कर परिवार और मुल्क के लिए इबादत कर खूब दुआएं मांगनी हैं. जिला पंचायत सदस्य जुनैद सिद्दीकी ने कहा कि हज के लिए पैदल मक्का मदीना के लिए निकले डॉ आजाद है, मुझे बहुत खुशी हो रही है. घर से खुशी-खुशी हम चाहेंगे कि हमारे गांव के और लोग मिसाल कायम करें.