अपराधउत्तर प्रदेश

सहावर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद मोबाइल फोन, 20 अदद मो0सा0 की चाबियां एवं 01 आधार कार्ड बरामद

संवाद।। नूरूल इस्लाम

कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई । गठित पुलिस टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में दिनांक 05/06 अगस्त की रात्रि में कस्बा सहावर रेलवे लाइन के पास बन्द पडे मुर्गी फार्म से 02 शातिर वाहन चोर अभि0गण 1. अनमोल पुत्र मेघनाथ 2. बिन्टू उर्फ राहुल पुत्र हरपाल निवासीगण ग्राम दिलावर नगर थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद मोबाइल फोन, 20 अदद मो0सा0 की चाबियां एवं 01 आधार कार्ड बरामद हुआ है ।
बरामद मोटर साइकिलों में से दो मोटर साइकिल 1. प्लेटिना रजि नं0 UP87W4449 2. मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP87N3220 जोकि थाना क्षेत्र सहावर से चोरी की गयी थी, जिनके सम्बन्ध में थाना सहावर पर क्रमशः मु0अ0सं0 207/2024 धारा 303(3) बीएनएस एवं मु0अ0सं0 57/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।
अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार थाना सहावर पर मु0अ0सं0 240/2024 धारा 317(2)/317(5)/338/336(3) बीएनएस एवं 35(1)/35(2)/106 बीएनएसएस पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभि0गण दोपहिया वाहन चोरी के शातिर अपराधी है, जो काफी समय से जनपद कासगंज एवं आसपास के जनपदों में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।बरामद अन्य मोटर साइकिलों की जांच व तस्दीक की जा रही है ।

गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-

  1. अनमोल पुत्र मेघनाथ निवासी ग्राम दिलावरनगर थाना सहावर जनपद कासगंज
  2. बिन्टू उर्फ राहुल पुत्र हरपाल निवासी उपरोक्त

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनमोल-

  1. मु0अ0सं0 57/2024 धारा 379 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज
  2. मु0अ0सं0 161/2024 धारा 323/494/498ए/506 भादवि एवं ¾ पोक्सो एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज
  3. मु0अ0सं0 207/2024 धारा 303(3) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज
  4. मु0अ0सं0 240/2024 धारा 317(2)/317(5)/338/336(3) बीएनएस एवं 35(1)/35(2)/106 बीएनएसएस थाना सहावर जनपद कासगंज

आपराधिक इतिहास अभियुक्त बिन्टू उर्फ राहुल-

  1. मु0अ0सं0 57/2024 धारा 379 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज
  2. मु0अ0सं0 106/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहावर जनपद कासगंज
  3. मु0अ0सं0 207/2024 धारा 303(3) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज
  4. मु0अ0सं0 240/2024 धारा 317(2)/317(5)/338/336(3) बीएनएस एवं 35(1)/35(2)/106 बीएनएसएस थाना सहावर जनपद कासगंज

बरामदगी
• 14 अदद चोरी की मोटर साइकिल
• 02 अदद मोबाइल फोन
• 20 अदद मो0सा0 की चाबियां
• 01 आधार कार्ड

पुलिस टीम-
प्रवेश राना, प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम ।

विनय कुमार शर्मा, प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम ।