दिल्ली

जामिया में कौशल-आधारित लघु-अवधि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को विभिन्न प्रकार के कौशल-आधारित लघु-अवधि के पाठ्यक्रमों के शुरु होने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। ये पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को उच्च-मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक कौशल एवं ज्ञान से लैस करने हेतु डिज़ाइन किए गए हैं।
इन पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण अभी खुला हुआ है और दिनांक 18 अगस्त, 2024 तक पंजीकरण खुला रहेगा । इच्छुक उम्मीदवारों को दिनांक 18 अगस्त, 2024 को या उससे पहले आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

प्रस्तावित पाठ्यक्रम निम्नानुसार हैं:

 

· बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग

· परफ़ोर्मेंस मार्केटिंग

· डेटा विज्ञान

· ए आई और एम एल

· एथिकल हैकिंग

· साइबर सुरक्षा

· ऑडियो-वीडियो एडिटिंग

· सिलाई – कढ़ाई के बेसिक्स

· एडवांस्ड सिलाई – कढ़ाई

· ब्यूटीशियन ट्रेनिंग के बेसिक्स

· एडवांस्ड ब्यूटीशियन ट्रेनिंग

· बेकरी ट्रेनिंग के बेसिक्स

· एडवांस्ड बेकरी ट्रेनिंग

· लर्न यू आई /यू एक्स

 

ये पाठ्यक्रम लोगों को नए कौशल विकसित करने, अपनी पेशेवर क्षमताओं में इजाफा करने तथा अपनी रोजगार क्षमता में सुधार करने का मूल्यवान अवसर प्रदान करते हैं।
अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए कृपया : जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट पर नोटिस देखें ।
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: office.cie@jmi.ac.in