फिरोजाबाद। हज की नई पॉलिसी को लेकर मास्टर ट्रेनर मौलाना आलम मुस्तफा याक़ूबी ने बताया
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को हज 2025 के लिये पॉलिसी जारी की। नई पॉलिसी में देश भर के हज यात्रियों के लिए कई अहम बदलाव किए हैं, जिन में हज सेवकों को अब स्टेट हज इंस्पेक्टर का नाम दिया गया है। उम्मीद है आने वाले दो-तीन दिन में हज 2025 के आवेदन शुरू हो जाएं। नई पॉलिसी में हज 2025 के आवेदन के लिए आयु सीमा 70 से घटकर 65 कर दी गई है, 65 साल के हज यात्री को सहयोगी के तौर पर किसी एक को ले जाना पड़ेगा। नई पॉलिसी में यह भी कहा गया है कि इस वर्ष एक ग्रुप में पांच और दो बच्चे जा सकते हैं पहले एक ग्रुप में चार ही जा सकते थे, बिना मेहराम की महिलाओं के लिए 45 से 60 वर्ष तक आयु सीमा रखी गई है, नहीं आज पॉलिसी में हाई 2025 में 20 इमबार्केशन पॉइंट रखे गए हैं जहां से हज यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे। हज 2025 के लिए नई पॉलिसी में मेडिकल स्क्रीनिंग फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य है। हज आवेदन करता की आयु सीमा सीमित कर दी गई है 18 से 65 वर्ष आयु वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं।