संवाद/शरद मिश्रा
बांदा। डीएम नगेंद्र प्रताप स्वतंत्रता दिवस की अनोखी धूम मचायेगें।इसके लिये उन्होंने बैठक कर सभी अधिकारियों को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है। डीएम नागेंद्र नें निर्देश दिये हैं की रात्रि में 14 एवं 15 अगस्त को ऐतिहासिक भवनों/स्मारकों, पार्क एवं सरकारी भावनों, ब्लाक, शहीद स्मारकों एवं समस्त ग्राम पंचायत भवनों आदि में झालरों से रोशनी की व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका करायेंगे। 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 6ः30 बजे सभी विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकलेगी। निर्णायक मंडल महेश्वरी देवी चौराहे पर उपस्थित रहकर प्रभात फेरी का मूल्यांकन करेंगे। उसी समय पर नगर की दो मलिन बस्तियों वार्ड नंबर 1, खाईपार व वार्ड नंबर 9 कंचन पुरवा में विशेष सफाई अभियान नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा कराया जायेगा।
प्रातः 7 बजे सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरूषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की सफाई व माल्यार्पण एवं
सरकारी/गैरसरकारी इमारतों पर ध्वजारोहणहोगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किये जायेंगे। दृष्टि बाधित छात्रों को निःशुल्क चश्मा वितरण एवं मोतियाबिन्द का परीक्षण,रक्त दान जिला चिकित्सालय में होगा। सवा 11बजे लांग रेस कृषि विश्व विद्यालय चैराहे से तिन्दवारी रोड पर होगी। आवासीय विकलांग विद्यालय /राजकीय दृष्टि बाधित विद्यालय महोखर एवं जिला अस्पताल में फल एवं मिष्ठान वितरण रेडक्रास सोसाइटी करेगा।जिला कारागार में फल एवं मिष्ठान का वितरण होगा।
दोपहर 12 बजे वृक्षारोपण होगा। प्रातः 12ः30 बजे विभिन्न विद्यालयों के पेन्टिंग प्रतियोगिता आर्यकन्या इण्टर काॅलेज में सीनियर वर्ग, छात्रसाल प्राथमिक विद्यालय में जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए। मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता खान का कॉलेज में होगी।
दोपहर 1 बजे जिला विकास कार्यालय से महाराणा प्रताप चैराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक विकास कार्योें की झांकियों प्रदर्शित होगी। हार्पर क्लब में निशानेबाजी होगी। अपरान्ह 2 बजे आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज में भाषण एवं वाद-विवाद , 4ः30 बजे खेल-कूद प्रतियोगिता जे0एन डिग्री काॅलेज में होगी। 5 बजे भूरागढ़ में सैनिक कल्याण एवं पुुर्नवास विभाग द्वारा कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण होगा।