उत्तर प्रदेश

पैदल हज यात्रा के लिए निकले डॉ आजाद भिया पूर्व विधायक ने कुरावली में की मुलाकात

ताहिर हुसैन सिद्दीकी कहा अल्लाह ताला पैदल हज की सफर को आसान फरमाकर हज कबूल फरमाए.

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद एक जमाना हुआ करता था कि लोग पहले मीलों की यात्रा पैदल तय किया करते थे लेकिन आज के समय में ये संभव नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक या दो किमी की पैदल यात्रा नहीं बल्कि कई हजार किलोमीटर की यात्रा पैदल कर रहा है. जो काम ये शख्स कर रहा है वो कोई मामूली बात नहीं है. उसके लिए सच्ची श्रद्धा और आस्था की जरूरत है.

आजाद भिया हज यात्रा पर निकले मुल्क में अमन-चैन और शांति की दुआ के लिए

फर्रुखाबाद जनपद कमालगंज के गांव भड़ोसा निवासी भारतीय नागरिक डॉ आजाद भिया पहुंचे। वह पैदल हज यात्रा पर निकले हुए हैं। कन्नौज छिबरामऊ विधानसभा के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने आजाद भिया का जोरदार स्वागत किया पूर्व विधायक ने कहा आज रात मैनपुरी कुरावली मे ठहरे छोटे भाई डॉ आजाद से मुलाक़ात हमारे कमालगंज ग्राम भड़ौसा (फर्रुखाबाद) से मक्का मुकर्रमा व मदीनतुल मुनव्वरा (सऊदी अरब) तक लगभग 8600 किलोमीटर पैदल चलकर हज करने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। अल्लाह से दुआ है कि डॉ आजाद को रास्ते की तमाम मुश्किलात से बचाकर खैरो आफ़ियत से मंजिले मकसूद तक पहुंचाए और हजे बैतुल्लाह की सआदत नसीब फरमाये , हजारों लोगों ने माला पहनाकर किया स्वागत, 2025 में पहुंचेगा मक्का मदीना, हर रोज चलेगा 30 किलो मीटर