आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और झांसी द्वारा बरामद हुए गुम मोबाइलों को स्वामियों को वितरण किए जीआरपी अनुभाग आगरा द्वारा विशेष अभियान चलाकर माह फरवरी 2024 से जुलाई 2024 तक गुम हुए 470 मोबाइल फोन किये गये बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग चौरानवे लाख रूपये (94,00,000/-) रुपये मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा जीआरपी पुलिस का धन्यवाद देते हुए जताया आभार
उ0प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर गुम/खोये हुये मोबाइल बरामद करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सर्विलांस एवं थानों की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से मोबाइल फोनों को बरामद किया गया।फरवरी मार्च, अर्प्रैल, मई, जून एवं जुलाई में अनुभाग आगरा में 470 मोबाइल फोनों की बरामदगी की गयी है।
बरामद किये गये मोबाइल फोनों में अधिकांश अच्छे ब्रान्ड जैसे सैमसंग, वनप्लस, ओपो, वीवो आदि के हैं। फरवरी, मार्च, अर्प्रैल, मई, जून एवं जुलाई माह में बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग चौरानवे लाख रूपये है। आज दिनांक 09.08.2024 को बरामद मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किये गये। उ0प्र0 तथा अन्य प्रदेशों से बुलाये गये मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा विपुल कुमार श्रीवास्तव व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा नजमुल हुसैन नकवी द्वारा सुपुर्द किये गये। अपने-अपने मोबाइल पाकर सभी मोबाइल स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा व सर्विलान्स टीम तथा समस्त जीआरपी टीम को बार-बार धन्यवाद दिया एवं भूरि-भूरि प्रसंशा की।
इस पुलिस टीम किए मोबाइल बरामद
प्रभारी सर्विलांस अमित कुमार सर्विलांस टीम अनुभाग आगरा।
है0का0 विजय पाल है0का0 उमरवीर हे0का0 प्रवेश शर्मा हे0का0 महेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम अनुभाग आगरा। का0 नदीम अहमद का0 आशीष कुमार सर्विलांस टीम अनुभाग आगरा।