नए सिरे से की जाएगी जिलों में नई नियुक्तियां: एडवोकेट नईम खान
जालंधर (मजहर): मुस्लिम संगठन पंजाब की एक मीटिंग संगठन के प्रधान नईम खान एडवोकेट की अध्यक्षता में की गई जिसमें संगठन की अब तक की कारगुजारी पर चर्चा हुई । संगठन साल 2017 से लगातार अल्पसंख्यक समाज के लिए काम कर रहा है और संगठन की लगातार कोशिश रही है कि दूसरे धर्म के लोगों के साथ मिलकर समाज में भाईचारक एकता को बढ़ावा मिले । मुस्लिम संगठन पंजाब द्वारा बीते सालों में कई अहम मुहिम चलाई गई जिसमें सेव वाटर के नाम से पानी बचाओ मुहिम,ग्रीन इंडिया के नाम से पौधे लगाओ मुहिम,शिक्षा जागरूकता अभियान, राजनीतिक जागरूकता अभियान, आदि बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। देश की अखंडता को मजबूत करने के लिए संगठन ने लगातार अल्पसंख्यक समाज और बहुसंख्यक समाज के बीच एक रिश्ता कायम करने की कोशिश की जिस से देश मजबूत हो सके । संगठन की मीटिंग में आज एक अहम फैसला लिया गया जिसके तहत सभी जिलों की तमाम इकाइयां भंग कर दी गई और आने वाले समय में सभी जिलों में नए प्रधान व उनकी इकाइयां गठित की जाएगी जो लोग काम करने वाले हैं उनको महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाएगा और जो भी कौम की भलाई के लिए काम करना चाहता है उसको साथ जोड़ा जाएगा।
मीटिंग में जनाब सैयद अली चेयरमैन, अमजद अली खान महासचिव, जब्बार खान वित्त सचिव, सरफराज खान उप प्रधान, वसीम अकरम सह सचिव, सिकन्दर युवा प्रधान,नईम अहमद सचिव , मोहम्मद अली मेंबर, आदि मौजूद थे।