उत्तर प्रदेशजीवन शैली

बिजली विभाग का गजब कारनामा  उपभोक्ता के कर दिये होश फाख्ता


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले में बिजली विभाग नें एक गरीब उपभोक्ता के होश फाख्ता कर दिये। एक महीने में 9 लाख 87 हजार 297 रुपया का बिल भेज दिया।जिले के अतर्रा तहसील अंतर्गत बदौसा कस्बे की रहने वाली सावित्री देवी पत्नी शिवराम वाजपेई नें विद्युत बितरण उपखण्ड अतर्रा के क्षेत्र बदौसा से घरेलू बिजली का कनेक्शन संख्या- 3753853000 एक किलो वाट का 14 साल पहले लिया था। घर में तीन कमरे के घर में पति पत्नी रहते हैं। एक पंखा, कूलर तथा 3 बल्ब जलते हैं।


घरेलू विद्युत उपभोक्ता सावित्री देवी नें 5 जून 2024 से 6 जुलाई 2024 तक का बिल संख्या 3758086934 रुपया 1371 का भुगतान 15 जुलाई 2024 को जमा किया, कोई बकाया नहीं रहा। 7 अगस्त 2024 को मीटर रीडर जय प्रकाश आए और उपभोक्ता के मीटर से 160456 केडब्लूएच यूनिट की रिडिंग निकाल 987297 रुपया का बिल बना दिया। जबकि पिछले बिल में रीडिंग 16444 का भुगतान उपभोक्ता ने 1371 रुपया जमा कर दिया था।


इस मामले में उपखण्ड अधिकारी अतर्रा ने जांच करायी तो लाइन मैन बृजराज यादव ने जो रिपोर्ट दी उसके अनुसार 8 अगस्त 2024 को उपभोक्ता के मीटर नम्बर एल 19481 में रीडिंग 16670 केडब्लूएच पायी गया, जबकि बिजली के बिल में यूनिट 160456 केडब्लूएच का गलत बिल निकाल दिया गया। इस बात की उपखंड अधिकारी अतर्रा ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।