संवाद।। नूरूल इस्लाम
छात्र जागरुकता सप्ताह के तहत हुई पीडीए पंचायत
सपा नेताओ ने छात्रों और ग्रामीणों को किया जागरुक
कासगंज। समाजवादी पार्टी के द्वारा छात्र जागरुकता सप्ताह के तहत कस्बा भरगैन में पीडीए पंचायत हुई। सपा नेताओ ने कार्यकर्ता और ग्रामीणों को जागरुक किया। सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों को छात्र विरोधी बताया।
सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने कहाकि पिछले 8 वर्षो में 46 पेपर लीक हुए हैं। जिससे वर्षो से मेहनत कर रहे बच्चो को नोकरी भी नही मिली उसके अभिभावकों का कोचिंग आदि में लाखो रुपया बर्बाद हुआ दस सालो में एक भी भर्ती बिना विवादो के नही हुई है। सरकार की नीतियों से लाखो छात्रों का भविष्य समाप्त हो गया। युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं। धर्म के नाम पर जनता को बेबखूब बनाया जा रहा है।जिला अध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा सरकार की युवा विरोधी नीति का परिणाम महंगी शिक्षा, मेडिकल एडमिशन में करोड़ो की फीस ने दुनिया में भारत की साख को खराब किया है। सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं। प्राइवेट स्कूल फल फूल रहे है। मोबाइल नेटवर्क जियो शिखर पर है। वही वीएसनल खत्म होने के कगार पर है। यह सरकार नौजबान विरोधी है। कार्यक्रम में आशीष पाल, उमेश यादव, नावेद पठान, प्रतीक चौहान, संतोष यादव, मनोज यादव, कैलाश यादव, रिंकू महाजन, प्रमोद राकेश, कद्दूस खान, जान मोहम्मद, टिंकू भैय्या आदि लोग शामिल थे।