उत्तर प्रदेशराजनीति

एनसीईआरटी की पुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना हटाना से कांग्रेसियों में रोष ज्ञापन सौंपा

आगरा ,एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित कुछ पुस्तकों में संविधान की प्रस्तावना हटा दिए जाने से कांग्रेसियों मे रोष है इसी को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहसिन काज़ी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट में धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन श्री रतन वर्मा ए.सी एम. 1st को सौंपा। जिला अध्यक्ष मोहसिन काज़ी ने कहा की संविधान की प्रस्तावना भारतीय समाज को धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, बंधुत्व और समानता के विचार के प्रति जागरूक करता है. जबकि आरएसएस इन मूल्यों से डरता है. इसीलिए जब भी भाजपा की सरकार केंद्र में आती है पुस्तकों से प्रस्तावना हटाने की कोशिश करती है क्योंकि उसे लगता है कि बच्चे संविधान की प्रस्तावना पढ़ लेंगे तो उनमें धर्मनिरपेक्षता, बंधुत्व और समता के विचार आ जाएंगे जिससे वो आरएसएस विरोधी हो जाएंगे. उन्होंने प्रस्तावना हटाने वाले अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई करने और प्रस्तावना को पुनः प्रकाशित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मे हबीब कुरैशी, कबीर कुरैशी, समीर शेख,मोहम्मद वाजिद, सलीम कुरैशी,आदिल, इरफ़ान आदि मौजूद रहे।