कन्नौज। उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज जिले की सदर कोतवाली इलाके में रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है पीड़ित लड़की ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से लड़की को बरामद किया था.
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रात डेढ़ बजे करीब डायल 112 पर एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया.
शिकायत पर तत्काल कोतवाली व पी आर बी की टीम मौके पर पहुंची वहां लड़की बरामद हुई और आपत्ति जनक हालत में अभियुक्त नवाब सिंह यादव को हिरासत में लिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर नवाब सिंह यादव के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता नाबालिक है मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है. जानकारों की मानें तो नवाब सिंह, कन्नौज सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.
सपा ने क्या कहा
कन्नौज मामले में नवाब सिंह यादव की गिरफ़्तारी पर सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि नवाब सिंह का सपा से कोई लेना देना नहीं है.
बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं बल्कि डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भी रहा है. सपा लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है कि नीति के तहत ऐसे अपराधों पर हमेशा पर्दा डालती रही. पहले अयोध्या का मोइद खान और अब कन्नौज का नवाब यादव, यही सपा का असली चरित्र है.
क्या बोले बीजेपी के पूर्व सासंद सुब्रत पाठक
कन्नौज लोकसभा से भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक के बयान से मुझे पता चला कि सपा नेता के द्वारा एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे रेप करने की घटना को अंजाम दिया गया. मतलब समाजवादी पार्टी का अब यह तो मूलमंत्र बन गया है, जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी. अब अयोध्या के बाद कन्नौज में इस तरह की घटना होने से अब तो यह पार्टी बलात्कारी पार्टी होनी चाहिए. इस तरह बच्ची से संबंधित बलात्कार की घटना का मामला सामने आना समाजवादी पार्टी का चरित्र उजागर कर रही है. क्योकि जो भी आरोपी पकड़े गए है वो समाजवादी पार्टी के नेता के साथ-साथ अखिलेश यादव के भी करीबी रहे है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार है निश्चित रूप से आरोपियों पर कार्रवाई होगी