गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया नवाब सिंह यादव
कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी. तब तक नवाब सिंह यादव न्यायिक हिरासत में रहेंगे. नवाब सिंह यादव ने इसे पुलिस और पूंजीपतियों का षडयंत्र बताया है.
इस मामले में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए नवाब सिंह यादव को सपा नेता बताया है. साथ ही उन्हें डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि और राइड हैंड बताया था. नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और बीजेपी नेताओं के अनुसार सपा से जुड़े हुए हैं. भाजपा के इस आरोप के बाद सपा ने भी नवाब सिंह यादव को बीजेपी नेताओं का करीबी बताया है.
डिग्री कॉलेज में नाबालिक लड़की नौकरी मांगने के लिए वह अपनी बुआ के साथ पहुंची थी। रविवार की देर रात उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया। कॉलेज पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को वहां से आपत्तीजनक हालत में हिरासत में लिया। सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया