संवाद।। नूरूल इस्लाम
कॉलेज प्रधानाध्यापक व छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कासगंज।कस्बा सहावर में चांडी रोड तिराहा सोरों रोड स्थित एम० ए० इस्लामिया इंटर कॉलेज की दो मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है कॉलेज के कक्षाओं की खिड़की के सहारे विद्युत विभाग ने विद्यालय के निकट हाइटेशन लाइन के तीन बिजली खम्भे लगाए गए हैं।विद्यालय दो मंजिला बना हुआ है जिसके पूर्वी भाग में लोहे के जंगलों के समीप से हाइटेंशन लाइन होकर जाएगी। जिससे बच्चों की जान को खतरा है इस पर कॉलेज में आकर छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी आपत्ति जताई है। इस सम्बंध में तहसील सहावर उपजिलाधिकारी कोमल पवार को स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापक व छात्रों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है एम ए इस्लामिया इंटर कॉलेज के निकर लगाए गए तीनों खम्भों को हटवा कर दूसरी तरफ खम्भों को लगवाने का कष्ट करें जिससे भविष्य में बच्चों क होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
ज्ञापन देते समय एम ए इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल उवैस खान,अध्यापक मोहम्मद इलियास, शारिब महमूद,रागनी वार्ष्णेय एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।