भागलपुर:विश्वविद्यालय उर्दू पीजी विभाग, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के विभागाध्यक्ष डॉ.शाहिद रज़ा जमाल (शाहिद रज़मी)के प्रोफेसर बनने के सम्मान में भागलपुर के एमएस होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
गया। कार्यक्रम का आयोजन रहबर एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी, एगेलिस लगवा और भागलपुर उर्दू प्रेस क्लब द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। शहर के बुद्धिजीवियों और समाज के सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया तथा प्रोफेसर जमाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में
डॉ. शाहिद रजा जमाल के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें मुस्लिम एजुकेशन कमिटी के महा सचिव प्रोफेसर फारूक अली, पूर्व वीसी जेपीयू, छपरा, डिप्टी मेयर डाॅ सलाउद्दीन अहसन, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद असद इकबाल रूमी,
एजेलेस लिंगुआ के सज्जाद आलम नदवी, सईदा मेमोरियल स्कूल के निदेशक दाऊद ,उर्दू प्रेस क्लब की ओर से तस्लीम कौसर, खालिद बसरी और कमर अमान ने गुलदस्ता व शॉल भेंट किया। इस मौके पर सोसायटी के सदस्य ऐनुल होदी,फैयाज हसन, रिजवान खान, डॉ. अरशद रज़ा, डॉ. सिद्दीक, डॉ. मुश्फिक आलम, मौलाना मकरम शाहीन, महबूब आलम, नईम अख्तर, तमना बेगम, मारिया खातून, रुबाना खातून, कैफी आदि मौजूद थे। इस मौके पर
प्रोफेसर डॉ. शाहिद रजा जमाल को विभिन्न संगठनों के द्वारा सम्मानित किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रोफेसर डॉ. फारूक अली ने कहा कि इंसान जहां भी रहता है अपना मान-सम्मान और अपनी ऊंचाई खुद बनाता है डॉ. शाहिद रज़ा जमाल भी उन्हीं लोगों में से एक हैं
भागलपुर से मुंगेर स्थानांतरण के बाद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी। उप – मेयर डॉ. सलाहुद्दीन अहसन भी अपनी ओर से उर्दू के लिए सेवाएं दे रहे हैं
सराहना की।
डॉ. मुश्फिक आलम ने कहा कि डॉ.शाहिद रजा जमाल एक अनोखी पहचान रखते हैं,वे जो ठान लेते हैं वही करते हैं। डॉक्टर शाहिद रजमी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफेसरशिप से ज्यादा रेशमी शहर के लोगों का प्यार ज्यादा कीमती है क्योंकि इस बस में शामिल हर शख्स अपनी ज़ात में अंजुमन है।
अंत में तसनीम कौशर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।