उत्तर प्रदेशजीवन शैली

गौरव अग्रवाल बने जनकपुरी समिति के अध्यक्ष

आगरा। शाहगंज क्षेत्र में उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव जनकपुरी की तैयारीयाँ दिनों दिन परवान चढ़ रही है मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय पर जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष के लिए साकेत कॉलोनी के अग्रवाल एडवरटाइजर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई घोषणा के साथ ही गौरव अग्रवाल के आह्वान पर सभी ने मिलकर जनकपुरी महोत्सव को भव्यता के साथ-साथ अनुशासितऔर मर्यादित रूप से मनाने का संकल्प लिया और कहा कि अध्यक्ष रूप में नहीं राम भक्त के रूप में आपके बीच रहूंगा।


इससे पूर्व आचार्य राहुल रावत जी द्वारा विधि पूर्वक हवन और मंत्र उच्चारण के साथ कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस दौरान श्री सोमनाथ धाम के महंत योगी शंकर नाथ जी पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के महंत पंडित अजय राजोरिया जी गुरुद्वारा शाहगंज के ग्रंथि विकास सिंह योगी जहाज नाथ, श्री स्वरुप शास्त्री,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक कुलश्रेष्ठ केशव देव शर्मा राजा जनक, माता सुनेयना, डॉ अरुण चतुर्वेदी डॉक्टर जैन एन टंडन आदि ने श्री जनकपुरी महोत्सव समिति 2024 शाहगंज के अध्यक्ष के रूप में श्री गौरव अग्रवाल की घोषणा की समस्त मंचासीन संतो एवं अतिथियो का स्वागत श्री जनकपुरी महोत्सव समिति शाहगंज के हेमंत भोजवानी राहुल चतुर्वेदी अनुराग उपाध्याय गौरव राजावत मुनेंद्र जादौन संजय अग्रवाल दिलीप खंडेलवाल अमित शर्मा सतीश शर्मा सत्येंद्र तिवारी लिली गोयल आशीष पाराशर आदि ने किया।


इस अवसर पर गौरव बंसल नवीन गौतम राजकुमार अग्रवाल राजीव अग्रवाल जुगल छतरियां सुनील मित्तल हरिओम शर्मा सुनील गर्ग प्रमोद सिंह विजय समा सचिन गर्ग शुभम त्यागी पार्षद राधा रानी मनवानी पार्षद रेणु गुप्ता आदि ने नवनियुक्त अध्यक्ष का इलायची की माला और दुशाला पहनाकर भव्य स्वागत कर बधाई दी