कोलकाता रेप-मर्डर केस: दिल्ली से फर्रुखाबाद तक सड़कों पर उतरे डॉक्टर
संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे देश में गुस्सा है। इसे लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। खासकर डॉक्टर्स और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार कोलकाता मामले में न्याय की मांग उठा रहे हैं। अब इस विरोध प्रदर्शन की चिंगारी जनपद फर्रुखाबाद में भी सुलग गयी| एक तरफ आईएमए नें घटना के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल की वहीं शाम को लोक अधिकार मंच के साथ ही कई संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाल न्याय की मांग की|
फर्रुखाबाद लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता और डॉ कविता शर्मा के नेतृत्व में कैंडिल मार्च आवास विकास तिराहे से लोहिया प्रतिमा तक निकाला गया | जिसके बाद मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व आम जनता के लोग शामिल हुए। सभी के चेहरे से गुस्सा झलक रहा था| मार्च में महिला चिकित्सक के हत्यारों को फांसी दो, हमको चाहिए इंसाफ के नारे गूंजते रहे। डॉ.अरविंद गुप्ता नें कहा की इस प्रकार के दुर्दांत अपराधियों की रूह कांप जाए ऐसा दंड दिया जाना चाहिए। ऐसे आरोपियों को भी चौराहे पर फांसी दी जाए। आरोपियों को गरुड़ पुराण के अनुसार सजा दी जाए, खोलते तेल की कड़ाई में डाल दिया जाना चाहिए
डॉ. कविता शर्मा ने कहा कि वह सरकार से मांग करती है आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। अगर देश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं होगी तो देश कैसे सुरक्षित होगा आवास विकास तक कैंडल मार्च युवाओं नें निकाल अपना गुस्सा जाहिर किया सभी नें आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी दिये जानें की मांग की
आवास विकास तिराहे से लोक अधिकार मंच का कैंडल मार्च शुरू हुआ। इसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं आम जनता के लोग शामिल रहे हत्यारों को फांसी दो, हमको चाहिए इंसाफ के नारे गूंजते रहे।
कैंडल मार्च लोहिया मूर्ति पर समाप्त हुआ। वहां पर एकत्र होकर मृतक चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में आई महिलाओं ने कहा कि इस प्रकार के दुर्दांत अपराधियों की रूह कांप जाए ऐसा दंड दिया जाना चाहिए। ऐसे आरोपियों को भी चौराहे पर फांसी दी जाए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो
इन सबके बीच इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी हमले तेज हो गए हैं. लोक अधिकार मंच अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता ने इस घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार की विफलता बताया. इसके अलावा बीजेपी भी लगातार ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठा रही है.