मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस नेक काम के लिए अल्लाह से इस पैदल हज यात्रा को कुबूल फरमाने की दुआएं की
संवाद।। तौफीक फारूकी
दिल्ली के नरेला फर्रुखाबाद यूपी पैदल हज यात्रा के लिए निकले डॉ आजाद भिया :हजारों लोगों ने माला पहनाकर किया स्वागत, 2025 में पहुंचेगा मक्का मदीना, हर रोज चलेगा 30 किलो मीटर चलेंगे पैदल मुस्लिम समाज के लोगों ने दिल्ली के नरेला गांव में डॉ आजाद भिया का माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया डॉ आजाद का हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया। 28 वर्षीय युवक अपने घर से पैदल ही हज यात्रा के लिए निकल पड़ा है। मुल्क में अमन-चैन और शांति की दुआ के लिए फर्रुखाबाद जनपद ब्लॉक कमालगंज थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव भडौसा से पैदल हजारों किलोमीटर दूर हज यात्रा पर निकले डॉ आजाद फर्रुखाबाद से दिल्ली नरेला गांव तक पहुंचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया डॉ. आजाद ने बताया कि मक्का-मदीना में ईद-उल-अजहा के समय हज करेंगे। पैदल तय करने का संकल्प लिया है दिल्ली के नेरला गांव में ठहरे हुए डॉ आजाद भिया से फर्रुखाबाद कमालगंज जिला पंचायत सदस्य जुनैद सिद्दीकी एवं कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज राणा प्रताप गांधीनगर के सभासद सैनुद्दीन उर्फ भूरा डिश वाले ने मुलाकात कर दुआ की दरखास्त की जुनैद सिद्दीकी ने कहा मन में नेक चाहत लवों पर दुआएँ लिए डॉ आजाद भिया हज के लिए पैदल निकले हुए हैं हज करने के लिए जा रहे है अल्लाह से दुआ है की रास्ते की तमाम मुश्किलात से बचाकर खैरों आफियत से मंज़िले मकसूद तक पहुंचाए और हजे बैतुल्लाह की सआदत नसीब फरमाए आजाद भिया को
दिल्ली, पंजाब, वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान ईरान इराक-कुवैत के रास्ते सऊदी अरब के मक्का मदीना शरीफ की डगर पर निकला युवक 2025 में पहुंचकर हज करेगा. वह अरब तक की अपनी यात्रा पूरे एक वर्ष यानी 2025 में पूरा करेगा. उसने रोजाना 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलने की योजना बनाई है.