उत्तर प्रदेशराजनीति

विधायक होर्डिंग पर अपना फोटो ना देख हुए नाराज़ हटवाया होर्डिंग

             होर्डिग हटवाने से राठौर समाज में रोष

आगरा। राष्टवीर दुर्गादास राठौर की पुरानी मंडी पर लगी बहुपर्तीक्षित प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा 26 अगस्त को आने का दावा किया जा रहा है। शहर में जगह-जगह उनके स्वागत और आभार व्यक्त करने के लिए होर्डिंग राठौर समाज लोगो द्वारा लगाये गये है। बुधवार को पुरानी मंडी चौराहे पर लगे एक होर्डिंग पर जब छावनी के विधायक डॉ जीएस धर्मेश वहाँ पहुँचे और उन्हें एक होर्डिंग पर अपना फोटो वरिष्ठ नेताओ के साथ नहीं देखा तो वो गुस्सा गये और आनन फ़ानन में उन्होंने वो होर्डिंग वहाँ से हटवा दिया।

इससे व्यथित भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप राठौर ने उनसे कहा कि आप इस होर्डिंग को मत हटाइए तो उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्रीय विधायक होने का हवाला देते हुए कहा कि ये होर्डिंग अब यहां नहीं लगेगा।  डॉ जीएस धर्मेश की राठौर समाज की तरफ दोहरी नीति से समाज में रोष व्याप्त है। राठौर समाज ने इसकी वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दी है जो की इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। वही धर्मेश का कहना है कि मैंने कोई होर्डिंग नहीं उतरवाया है। कार्यकर्ताओं ने खुद ही अपना होर्डिंग उतरवाया है।