संवाद।। नूरूल इस्लाम
देश भर के रंगरेज बिरादर के लोगों ने की शिरकत।
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय रंगरेज फाउंडेशन के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद आई एस बैंकट हॉल स्टेशन रोड फिरोजाबाद में किया गया। जिसमें देश भर के रंगरेज बिरादर के लोगों ने की शिरकत।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परम आदरणीय अखिलेश भदोरिया जी एसएसपी (ग्रामीण) फिरोजाबाद ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
जिसमें मुख्य अतिथि अली जनाब हाजी अब्दुल कयूम रंगरेज साहब पूर्व विधायक अजमेर शरीफ राजस्थान से तशरीफ लाए।हाजी अब्दुल कयूम रंगरेज साहब ने बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हाजी मेहरदीन रंगरेज दिल्ली, अमजद अली कर्दमपुरी, हाजी अल्लाह रक्खा रंगरेज साहब, दिल्ली ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
हाजी अल्लाह रंगरेज साहब ने हाजी मुनीर रंगरेज साहब को कोम का गांधी बताया। निजामुद्दीन रंगरेज साहब के द्वारा रंगरेज समाज के लिए किए गए अदुतिय योगदान को याद करके सम्मनित किया।
हाजी मुनीर रंगरेज साहब राष्ट्रीय सरपरस्त ने अपने वक्तव्य में कहा मेधावी होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना उनको प्रोत्साहित करना ऊर्जा देना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद अख्तर रंगरेज ने समाज को एक होने की बात कही। वहीं कफील अहमद रंगरेज साहब राष्ट्रीय महासचिव व रफीक रंगरेज साहब ने भी कंधे से कंधा मिलाकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपनी बात रखी।
उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी को ओडे हुए हाजी रईस साबरी रंगरेज साहब ने भी कोम की खिदमत ता उम्र करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ के समाज को तरक्की देने का काम करना चाहिए।
डॉक्टर मुहम्मद फारूक रंगरेज साहब कासगंज ने भी मौजूदा हालात पर रोशनी डाली, उन्होंने कहा की समाज में आज पेशेवर शिक्षा की जरूरत है।
निजामुद्दीन रंगरेज संस्थापक को भी रंगरेज समाज रत्न से सम्मानित किया गया ।
डॉक्टर फारूक रंगरेज राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार ने निजामुद्दीन रंगरेज साहब को पथ प्रदर्शक कहा।
रंगरेज समाज में उनके द्वारा किए गए योगदान को दोहराया।
आबिद मुवीन रंगरेज राष्ट्रिय प्रवक्ता ने मंच का संचालन किया
मुख्य अतिथि और अखिल भारतीय रंगरेज फाउंडेशन के जिम्मेदार साथियों ने बिलाल अहमद रंगरेज पत्रकार,नूरुल इस्लाम रंगरेज पत्रकार, सदमा रंगरेज, इकरा नियाज़, डॉक्टर दानिया आरिफ, डॉक्टर आतिफ मुनीर, डॉक्टर अजहर रंगरेज, उंजीला आबिद, हाफिज दानिश रगरेज,अल्लामा मौलाना फैजान रंगरेज साहब मिस्र को सम्मानित किया गया।इकबाल रंगरेज साहब गाजियाबाद, हाजी खुर्सीद, मुबीन भाई, अबरार नेताजी, आशिफ इकबाल, शफीक भाई लखनवी हाजी शमशाद, नियाज़ भाई, अबरार भाई गोरखपुर, मोहम्मद रजी गोरखपुर, कल्लन रंगरेज, इंजीनियर हाजी कुतुबुद्दीन, हारून रंगरेज, सब्बीर काजल दिल्ली, हाजी परवेज कानपुर, अमन रंगरेज मोहम्मद अनीस जमशेद भाई, सद्दाम हुसैन सभासद तिर्बा, वसीम भाई ललितपुर हाजी सलीम अजमेर शरीफ, सालामू खान अलवर, बाबू खान रंगरेज, मुंशी खान रंगरेज, जमालुद्दीन रंगरेज इंजीनियर,लोकतंत्र सेनानी हाजी इस्लाम अहमद फारूकी रंगरेज़, हाजी ज़ाकिर, इजहार हुसैन मुरादाबाद उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश,शमीम भाई आलम वारसी, बाबू नेताजी, कलाम रंगरेज कर्नल गंज, नसीम भाई बलराम पुर, नईम रंगरेज सीतापुर, जमाल भाई, असलम भाई अमेठी अबरार नेता जी लालगंज, निजामुद्दीन करहल आदि लोगों ने अपनी बात रखी।
आयोजक मंडली में शरीफ रंगरेज राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अब्दुल कादिर रंगरेज फिरोजाबाद,आगरा मंडल अध्यक्ष खालिद अनवर रंगरेज,आरिफ रंगरेज सचिव उत्तर प्रदेश,अल्ताफ जिला अध्यक्ष, सूफी सईद रंगरेज आदि लोग मोजूद रहे।