उत्तर प्रदेशजीवन शैली

बरदहा नदी में पुल का होगा निर्माण:ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें डीएम से मांगी स्वीकृति


संवाद/ विनोद मिश्रा


चित्रकूट। मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत बरदहा में क्षेत्र पंचायत निधि से पुल का निर्माण होगा। ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें इसके लिये डीएम को पत्र भेजकर स्विकृति मांगी है। इसका अनुमानतः बजट डेढ़ करोड़ रुपया होगा।ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें अपने पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया है की मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम चमारौंहा के पास बरादहा नदी में बरसात में बाढ़ आ जाती ह़ै ,इससे आवागमन बाधित हो जाता ह़ै। चूंकि मौके पर नदी में रपटा बना हुआ ह़ै इससे पानी का बहाव रुक जाता ह़ै और बाढ़ की त्रिवता बढ़ जाती ह़ै।यातायात पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाता है। क्षेत्रीय जनता के लिये अत्यन्त मुश्किल हो जाती है।


ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें डीएम से कहा है की यहां पुल के निर्माण में अनुमानित लागत डेढ़ करोड़ तक आयेगी। अगर आप स्वीकृति देंदें तो क्षेत्र पंचायत अपनी निधि से इस पुल का निर्माण करा देगी। उन्होंने जनहित को दृष्टिग्रत रखते हुये पुल निर्माण के लिये शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है।