उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डीएम नगेन्द्र नें की व्यूह रचना पुलिस भर्ती परीक्षा में न हो सके कोई घपला


संवाद/ शरद मिश्रा


बाँदा। पुलिस परीक्षा के लिये “डीएम नगेन्द्र नें व्यूह रचना” की ह़ै। ताकि शांति पूर्ण “नकल विहीन परीक्षा” हो सके। डीएम नगेन्द्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र नें पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। तैयारियां देखी। 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को 10 केन्द्रों में परीक्षा होगी।इन “दोनों प्रशानिक महारथियों” नें परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज,राजकीय इण्टर काॅलेज तिन्दवारा, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेजएवं अन्य परीक्षा केन्द्रों का गहनता से निरीक्षण किया गया की अव्यवस्था की कोई गुंजाइश न रहे।


डीएम नें केन्द्रों के सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, फर्नीचर, लाइट, पेयजल तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संबंध में प्रधानाचर्यो को निर्देश दिए। परीक्षा के समय सभी ड्यूटी में लगे अधिकारी, कक्ष निरीक्षक, कर्मचारी अपने-अपने परिचय पत्र के साथ रहेंगे।अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही करेगा। सीसीटीवी निरन्तर संचालित रहेंगें।इसका कन्ट्रोल रूम भी होगा।परीक्षा केन्द्र्र के बाहर एक कक्ष निर्धारित कर सभी का मोबाइल फोन व सामग्र्री जमा करने हेतु व्यवस्था रहेंगी। बायोमैट्रिक उपस्थित भी की जायेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केदो में आवश्यक पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।