उत्तर प्रदेशजीवन शैली

झांसी- बांदा – प्रयागराज ट्रेन का नैनी तक ही होगा संचालन


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। झांसी से चलकर बांदा के रास्ते प्रयागराज को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन 31 अगस्त तक नैनी रेलवे स्टेशन तक ही किया जाएगा।प्रयागराज रेलवे स्टेशन की आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण का होने के कारण रेलवे ने इस ट्रेन को नैनी स्टेशन तक संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है।उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि इन दिनों प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है। ऐसे में झांसी रेलवे स्टेशन से मऊरानीपुर, हरपालपुर, महोबा, बांदा, मानिकपुर होते हुए प्रयागराज को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 31 अगस्त तक नैनी रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी।


बताया कि काम पूरा हो जाने के बाद झांसी-प्रयागराज ट्रेन को पहले तरह ही एक सितंबर से प्रयागराज रेलवे स्टेशन तक संचालित किया जाएगा। फिलहाल इस ट्रेन से यात्री नैनी तक ही सफर कर सकेंगे। इसके बाद यात्रियों को अन्य साधनों से प्रयागराज तक जाना पड़ेगा।