आगरा । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व मे शहर कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को पीड़ित किशोरी के परिजनों से मिला और हर संभव मदद का भरोसा दिया। शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा की योगी सरकार मे महिला उत्पीड़न के मामले मे लगातार वृद्धि हो रही है। भाजपा सरकार मे अपराधियों के साथ साथ भाजपा नेता भी बेलगाम होते जा रहे है। और दुराचार की घटनाओं को अन्जाम दे रहे हैं । मुख्यमंत्री के महिला सुरक्षा के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। ताल फ़िरोज़ खां की घटना इसका प्रमाण दे रही है।
प्रतिनिधि मण्डल ने निम्न मांगे रखी हैं
आगरा किशोरी के 163 के बयान दुबारा कराये जाएं
पीड़ित किशोरी, का दुबारा मेडिकल कराया जाए
फरार चल रहे आकाश और संदीप की गिरफ़्तारी तुरंत की जाए
प्रेम चंद के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया जाए
प्रेम चंद्र के खिलाफ 151 मे पाबंद करके खाना पूर्ति की है उसके खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया जाए
दोषियों के की सम्पतियों पर बुलडोज़र चलाया जाए
किशोरी के चाचा सोहन सिंह ने बताया की किशोरी को जान से मारने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस लगातर पीड़ित किशोरी के परिजनों पर उत्पीड़न कर रही है।
प्रतिनिधि मण्डल मे लक्ष्मीनारायण सिंह, याकूब शेख, बुरहान शमशी, ताहिर हुसैन, कपिल गौतम, गीता सिंह, रत्ना शर्मा,सचिन यादव,गीता सिंह,अनुज शिवहरे, सचिन यादव, राजीव गुप्ता,बशीर रॉकी,आरिफ कुरैशी,अनिल सूर्यवंशी, सलमान कुरैशी,आशीष प्रिंस आदि शामिल थे।