संवाद/ विनोद मिश्रा
चित्रकूट। मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा का डीएम को लिखा गया पत्र “असरदार साबित होकर आशा का पुंज” बन गया है। अब जल्दी ही बरदहा में “क्षेत्र पंचायत निधि से पुल निर्माण”को मंजूरी मिलेगी। “डीएम” द्वारा इसी परिप्रेक्ष्य में “बरदहा नदी का निरीक्षण” किया गया है।आपको बता दूँ की ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें इसके लिये डीएम को पत्र भेजकर स्विकृति मांगी थी।
ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें अपने पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया था की मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम चमारौंहा के पास बरादहा नदी में बरसात में बाढ़ आ जाती ह़ै ,इससे आवागमन बाधित हो जाता ह़ै। चूंकि मौके पर नदी में रपटा बना हुआ ह़ै इससे पानी का बहाव रुक जाता ह़ै और बाढ़ की विभीषका बढ़ जाती ह़ै। यातायात पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाता है। इससे क्षेत्रीय जनता के लिये अत्यन्त मुश्किलें उत्पन्न हो जाती है।
ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें डीएम से कहा था की यहां पुल के निर्माण में अनुमानित लागत डेढ़ करोड़ तक आयेगी। अगर आप स्वीकृति दें दें तो क्षेत्र पंचायत अपनी निधि से इस पुल का निर्माण करा देगी। उन्होंने जनहित को दृष्टिग्रत रखते हुये पुल निर्माण के लिये शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया था।
ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा का पत्र रंग लाया। “कार्यकुशलता में प्रवीण डीएम” नें पत्र की गंभीरता को मनन किया। पिछले दिन चमरौंहा के बरदहा नदी स्थल पर पहुंचे। ब्लाक प्रमुख के पत्र के आधार पर “स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविकता की अनुभूति” की। ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा नें विश्वास भरी उम्मीद जताई है की डीएम यथाशीघ्र पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर देंगे।