उत्तर प्रदेशराजनीति

चर्चित समाजसेवी जयराम सिंह “बछेउरा” बने देवदूत वानर सेना के बुंदेलखंड प्रभारी


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। जिले में निश्च्छल समाज सेवा के लिये प्रतिष्ठित मानवीय संवेदनाओं के धनी जयराम सिंह बछेउरा अब एक नई जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इन्हें ख्यातिलब्ध सामाजिक संस्था देव दूत वानर सेना का बुंदेलखंड प्रभारी बनाया गया है।उल्लेखनीय है की प्रदेश और देश में अपने मानवीय कार्यों और जरूरतमंदों की मदद के लिए सोशल मीडिया संगठन ” देवदूत वानर सेना” अत्यन्त लोकप्रिय है। जिसने ने समाजसेवी जयराम सिंह बछेउरा को बुंदेलखंड का प्रभार सौंपा है।


आपको बता दें की बीते 25 अगस्त को चित्रकूट में वानर सेना का चौथा प्रांतीय सम्मेलन आयोजित था। इसके मंथन शिविर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह,पूर्व विधायक दलजीत सिंह सहित चित्रकूट के भी सभी दलों और संगठनों के पहली पांत के नेता, समाजसेवी और बुद्धिजीवी एकत्रित थे। सम्मेलन में वानर सेना के संस्थापक संरक्षक अजीत प्रताप सिंह ने,देवदूत वानर सेना का सांगठनिक विस्तार बुंदेलखंड में भी प्रभावकारी रूप में किए जाने पर बल दिया था। विचार विमर्श के पश्चात,जयराम सिंह को बुंदेलखंड प्रभारी मनोनीत किया। उन्होंने इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार कर वानर सेना के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।भरोसा दिलाया है कि वे वानर सेना के मार्गदर्शन में, संकट में पड़े व्यक्ति की हर स्तर पर मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे।