संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश नें सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना की तारीफ की। कहा की इस योजना के प्रशिक्षण उपरांत “खटाखट एवं फटाफट स्वालम्बी” बना जा सकता है। बशर्ते “प्रबल इच्छा शक्ति” होनी चाहिये। हमारी सरकार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश नें मंगलवार को शिवदर्शन महाविधालय कल्याणपुर जसईपुर (बांदा) में प्रशिक्षुओं को किट एवं प्रमाण पत्र वितरण के दौरान यह बात कही।
राज्य मंत्री निषाद नें कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा शुरू की गई कौशल विकास योजना के अंतर्गत 1.45 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।मोदी सरकार व योगी सरकार युवाओं को कुशल बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। विश्वास जताया कि देश की यह युवा शक्ति विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।