आगरा। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से ताजमहल देखने आए ग्रामीण अंचल के पर्यटकों के समूह से पर्यटक हीरालाल नायक ताजमहल के अंदर से बिछड़ गए जो गलती से पूर्वी गेट से बाहर चले गए जबकि उनके अन्य साथी पश्चिमी गेट से बाहर आ गए काफी देर तलाश करने के बाद जब वह साथियों को नहीं मिले तो उनके साथी रतिराम द्वारा थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को इसकी जानकारी दी गई ।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी के निर्देशन में क्विक रिस्पांस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेडियो अनाउंसमेंट, सीसीटीवी फुटेज एवं आरटीसेट मैसेज इत्यादि साधनों का प्रयोग कर 30 मिनट के अंदर उन्हें पूर्वी गेट से खोजकर साथियों से मिलाया गया अपने बिछड़े हुए साथी को पाकर पर्यटकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगरा पुलिस की कार्यशैली की सराहना की और आभार जताया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार,महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित हैं।