उत्तर प्रदेश

जन्माष्टमी महोत्सवः श्याम रसोई में 10 हजार से अधिक भक्तों की महाप्रसादी, देर रात तक उमड़ा आस्था का ज्वार

श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल के 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव का श्याम रसोई के साथ समापन
प्रसादी के साथ भक्तों ने लिया ब्रज के रास का आनंद, गिरजेश मुदगल के स्वरों पर झूमे भक्त
महादेव मंदिर से श्रीलक्ष्मी मंदिर तक लगी लंबी कतार, सामूहिक प्रसादी में दिखी श्रद्धा की झलक

आगरा। एक या दो नहीं बल्कि दस हजार से अधिक भक्तों का ज्वार शाम से लेकर देर रात तक उमड़ता रहा बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में।
मंगलवार को श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग का समापन श्याम रसोई के साथ हुआ।
सायं 5 बजे से से आरंभ हुई श्याम रसोई देर रात तक भक्तों को तृप्त करती रही। रसोई पंडाल में लगीं चार बड़ी रोटी की मशीनें भक्तों को प्रसादी की प्रतीक्षा नहीं करने दे रही थीं। कढ़ी− चावल, पूड़ी सब्जी, दाल राटी सहित हर स्वाद को भक्त मंडल के सदस्य परिवार सहित स्वयं परोस रहे थे।
पांचवे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्टी श्रीदेवी जी ट्रस्ट राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने दीप प्रज्जवलन से किया। प्रांगण में एक ओर महाप्रसादी का सुस्वाद था तो दूसरी ओर वृंदावन से आये कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां। गिरजेश मुदगल के मधुर स्वर पर भक्त झूम रहे थे। कलाकारों ने ब्रज रास की मनमोहक प्रस्तुति दी।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम रसोई में विशेष सहयोग पार्षद हरीओम गोयल, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पूजा बंसल, कंचन बंसल, मुरारीलाल गोयल और पूर्व पार्षद दीपक ढल का रहा।
आयोजन की व्यवस्थाएं संभालने में आयोजन में महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, रीतेश गुप्ता, एड. विशाल बिंदल, अविनाश राणा, नीरज वर्मा, प्रदीप गोयल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग, मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल, वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता आदि का सहयोग रहा।