उत्तर प्रदेशजीवन शैली

ताजगंज की राम बरात की तैयारियों के शुरू जल्द होगा दिन और महोत्सव के साथन का  ऐलान

आगरा। ताजगंज राम बरात और जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों के चकते आज एक सर्व समाज बैठक श्री मान मानेश्वर महादेव मंदिर बसई खुर्द में आयोजित की गई।।जिसमें आगामी 68वीं राम बारात जोकि ताजगंज में निकली जाएगी  इसको सफल बनाने के लिए कुछ खास बिन्दुओं इस प्रकार रेखांकित किया गया कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना हो

इस आयोजन को एक सफल बनाया जा सके इसकी रूपरेखा को सजाते हुए निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जैसे की रूट पर रूट पर सड़क खराब कहां-कहां पर है वह कहां पर स्ट्रीट लाइट खराब है वह कहां पर मरम्मत का कार्य चल रहा है इसको समय रहते खत्म कराया जाए वह सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का काम समझाया गया एक सफल आयोजन के लिए सभी को मिलजुल कर एक दूसरे के काम में हाथ बटाना होगा।

वही प्रांजल भारद्वाज ने बताया की 68 साल से लगातार निकल जा रही ताजगंज राम बारात भारत के प्रसिद्ध राम बारात जो की आगरा में निकल जाती है उसके बाद में निकल जाती है इसका भी शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है और बताया की हमारे जन्म से पहले से ताजगंज में राम बारात निकाली जाती है जिसका बहुत ही आकर्षक वी रंगारंग कार्यक्रम उपस्थित होते रहे हैं ।

वह इसी आयोजन पूरी आयोजन के तहत अपनी अपनी क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रस्तुतियां हुआ स्कूली छात्र-छात्राओं का भी सामन किया जता हैं आयोजन को भव्य बनाने के लिए बरसों से चली आ रही परंपराओं का ताजगंज के निवासी बखूबी निभाते हैं वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं इस बैठक का राम बारात ताजगंज कमेटी ने भी स्वागत किया एवं अपनी भूमिका दर्ज कराई वही बैठक की अध्यक्षता बेनी प्रसाद शर्मा जी ने की और राजा जनक सत्य प्रकाश दुबे  मौजूद रहे।