उत्तर प्रदेशजीवन शैली

जनकपुरी क्षेत्र के मार्गों से जल्दी हटेंगे झूलते व लटकते तार

टोरंट व नगर निगम की टीम ने जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने किया जनकपुरी क्षेत्र का निरीक्षण, विभिन्न इंटरनेट कम्पनियों के संग जल्दी होगी आयोजन समिति की बैठक

आगरा। जनकपुरी क्षेत्र में इंटरनेट कम्पनियों के लटकते तार जनकपुरी महोत्सव में व्यवधान न बने इसके लिए जल्दी ही जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों संग विभिन्न इंटरनेट कम्पनियों की बैठक होगी। यह निर्णय आज टोरंट कम्पनी द्वारा जनकपुरी महोत्सव क्षेत्र में टोरंट कम्पंनी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान लिया गया। वहीं नगर निगम की टीम ने भी आज क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं की समझा और उन्हें जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया।


टोरंट की टीम ने आज प्रातः सबसे पहले कोठी मीना बाजार (जहां जनक महल सजेगा) व उसके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय व्यवस्थाएं देखी। कहां तार लगट रहे हैं और कहां बॉक्स खुले हैं। पूरे रूट का भ्रमण किया। कहां खम्भे व्यवधान बन रहे हैं। सोरो कटरा शाहगंज, रुई की मंडी चौराहा, कलारी, इंद्रा कालोनी (राजा जनक के निवास के पास का क्षेत्र) भोगीपुरा, संगीता सिनेमा रोड, साकेत कालोनी, हसनपुरा, न्यू शहगंज, पंचकुईंया रोड पर निरीक्षण किया। सोरो कटरा में एक बॉक्स खुला मिला, जिसे दोबारा बनाया जाएगा।

वहीं शाहगंज क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर के पास बेरीकेटिंग नहीं थी, जिसे जल्दी बनाया जाएगा। इंटरनेट कम्पनियों के तार भी सजावट व श्रद्धालुओं के लिए समस्या न बनें इसके लिए टोरंट के साथ जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों संग जल्दी ही विभिन्न टरनेट कम्पनियों के साथ बैठक की जाएगी। वहीं आज नगर निगम की टीम ने भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, राहुल सागर, मुनेन्द्र जागौन, बल्ले भाई मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, अनुराग उपाध्याय आदि मौजूद थे।