उत्तर प्रदेश

बिजली जनहित हादसों से बचने हेतु बरतें सावधानियां

आगरा। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्रीमती शुभांगी शुक्ला ने अवगत कराया है कि बारिश का मौसम चल रहा है,

बिजली जनहित हादसों से बचने हेतु निम्न सावधानियाँ बरतेः-

बिजली के खंबों को छूने से बचें एवं अपने जानवरो को बिजली के खंबो में न बांधे। यथासम्भव बिजली की लाइनों के नीचे प्रोग्राम न करें। बिजली के खंबो पर यदि, स्पार्किंग हो रही है, तो तुरन्त अपने उपकेन्द्र पर लाईनमैन को सूचना दें। यदि, बिजली के खंबे पर तेजस्पार्क हो रहा हो और आस-पास पानी भरा हुआ है तो, उस रास्ते व पानी के रास्ते से जाने से बचें। यदि, बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से निकल रहे हैं, किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने व छटाई करने से बचें व घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।

बिजली की गिरफत से वचाव हेतु निम्न सावधानियां बरतेः-

सबसे पहले अपने आपको सूखी जगह पर होना सुनिश्चित करे, फिर किसी लकड़ी के डंडे जो, सूखा हो, फिर व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें। यदि, करंट घर के अंदर लगा है, तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करें। व्यक्ति को नजदीक अस्पताल मे तुरन्त ले जायें। बारिश के मौसम में यदि, बिजली चली गयी है, तो हंगामा न करें, शान्त रहे।