आगरा। बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा के सभागार में B.A., B.Sc., B.Com., B.B.A., M.Com and M.A. Sociology प्रथम सेमेस्टर (प्रथम वर्ष) सत्र 2024-25 की नवागत छात्राओं के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय सभागाकार में किया गया।
सर्वप्रथम संगीत विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्रार्थना के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। छात्राओं को महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम सिंह ने शिक्षिकाओं का परिचय कराया। छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप मेहनत से पढ़ें और आगे बढ़ें। आपके सहयोग के लिये हमारेी शिक्षिकायें हर सम्भव आपका मार्गदर्शन व सहयोग को तैयार है।
महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में प्रो. नसरीन बेगम ने Career Counselling & Placement Cell , सांस्कृतिक गतिविधियाँ, वाद-विवाद प्रतियोगिता, काव्य-पाठ प्रतियोगिता, शिकायत प्रकोष्ठ (Grievance Cell ) और कैण्टीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चीफ प्रोक्टर प्रो. गुंजन चतुर्वेदी ने अनुशासन, पत्रिका निबंध लेखन, प्रो. गुंजन ने समय-सारिणी, डॉ. राधारानी गुप्ता ने छात्रावास व पुस्तकालय, रेंजर्स डॉ. रेखा सिंह, NCC और खेलकूद प्रो. अनुपम सक्सेना, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) श्रीमती शालिनी, प्रो. बिन्दु अवस्थी ने इको क्लब, हेल्पडेस्क व प्राथमिक चिकित्सा डॉ. वन्दना कौशिक, मनोविज्ञान काउन्सलिंग सेल श्रीमती राधा सिंह ने विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नसरीन बेगम ने किया और महाविद्यालय के इतिहास से छात्राओं को परिचित कराया।
अन्त में राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। शिक्षक दिवस के सुवसर पर सचिन त्रिपाठी चीफ मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, मुख्य ब्रांच छीपीटोला आगरा ने कहा के गुरू ही हमारा मार्ग-दर्शन करता है यहाँ आकर हमें अधिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने प्राचार्या जी को सम्मानित भी किया।