आगरा – प्रदेश के पूर्व कृषि एवम् शिक्षा मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. कृष्णवीर सिंह कौशल की द्वितीय पुण्य तिथि पर आज उनके नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी निवास पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई एवम् उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता अशोक शर्मा पीयूष ने की, संचालन नंदलाल भारती ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. कौशल को मोहब्बत का गुलदस्ता बताते हुए कहा कि वास्तव में डा. कौशल जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रत्येक व्यक्ति के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहे।
डा. कौशल को प्रखर वक्ता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा की ही नहीं बल्कि पूरे आगरा की जनसमस्याओं को विधानसभा में उठाया और उनका निराकरण करवाया।
वक्ताओं ने कहा कि यदि डा कौशल के समय की तुलना वर्तमान स्थिति से की जाए तो आज डा कौशल जैसे दिग्गज नेता, जोकि सदैव सिद्धांतों, आदर्श, नीतियों के प्रति समर्पित रहे, आज उन जैसा नेता नहीं मिल सकता है।
विचार व्यक्त करने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण शर्मा, शहर अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू, रणवीर शर्मा, रमाकांत सारस्वत, हरीश सक्सैना चिमटी,मनोज जैन बोहरा, ब्रह्मदत्त शर्मा, राजीव लोचन,पूर्व प्रवक्ता अनिल शर्मा,भारद्वाज,लता कुमारी,बुरहान शमसी,अनुज शिवहरे, ताहिर हुसैन,चौधरी सचिन यादव,बंटी खान,अनिल सूर्यवंशी,आई डी श्रीवास्तव, कवि रजनीकांत गिलहरी,हरीश चिमटी, भारत भूषण गप्पी,लक्ष्मीनारायण सिंह, अनिल कुमार सिंह,नवीन चंद शर्मा,अजहर वारसी,प्रमुख थे।