देश विदेश

सफाली संस्थान में शिक्षक दिवस का आयोजन


भागलपुर: देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में सफाली संस्थान में मनाया गया। उनके तैलीय चित्र पर डॉक्टर फारूक अली समेत सभी उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित किए। इस मौके पर बाल मंडली के राधिका,भावना , लक्की कुमारी, निधि कुमारी, आदित्य, जोया खातून आदि ने कई गीत, दोहा एवं भजन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली ने कहा कि शिक्षक व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र निर्माता है अच्छे शिक्षक से अच्छे छात्र बनते हैं और अच्छे छात्रा से अच्छे नागरिक अच्छा समाज और अच्छे राष्ट्रिय का निर्माण होता है।किसी भी संस्कृति की शिक्षा व्यवस्था जितनी उत्कृष्ट होती है वह समाज उतना ही प्रगतिशील होता है। इस दिशा में हमें और भी ध्यान देने की आवश्यकता है इस मौके पर गुलअफशा परवीन,छोटू कुमार चंदन,डॉ सैयद आसमा खातून, एवं प्रीति कुमारी जो बाल मंडली को निस्वार्थ शिक्षा प्रदान करते हैं उन्हें सम्मानित किया गया।