देश विदेश

मस्जिद गिराने की मांग, विरोध में मस्जिद के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ा


शिमला : संजौली मस्जिद को गिराने की मांग के मामला में हजारों हिंदू संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं । प्रदर्शनकार्यों का कहना है कि मस्जिद सरकारी जमीन पर बनाई गई है और जीडीए से परमिशन भी नहीं दिया गया है । प्रदर्शनकार्यो ने दो दिन का समय दिया है कि मस्जिद को जमीन दोज किया जाए,
मस्जिद का विवाद 2009 से ही चल रहा है, जब मस्जिद छोटे हिस्से में टीन सेड की थी । उसे समय निर्माण का थोड़ा कम होने के बाद रुक गया था दोबारा 2019 में निर्माण का काम शुरू हुआ और मस्जिद पांच मंजिल की शक्ल में पहुंच गई ।
कुछ दिन पहले लड़कों के दो ग्रुप में मारपीट हुई थी, आरोप था कि एक ग्रुप के लड़के मस्जिद में जाकर छुप गए थे , हालांकि पुलिस ने इस मामले में चार लड़कों को गिरफ्तार किया था जिन में दो नाबालिक थे पुलिस ने उन दोनों को छोड़ दिया था । उसके बाद का विवाद और भी तेज हो गया ।
इस गर्म विवाद में कुछ राजनीतिक नेता अपनी-अपनी रोटियां सेक रहे हैं
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है लेकिन बहुत से कांग्रेसी नेता भी अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं ।