उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पंडालों में विराजे गजानन, गणेश भवन का आकर्षक महोत्सव शुरू

संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। पंडालों और घरों में प्रतिमा स्थापना के साथ गणेश महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन विघ्नहर्ता गजानन का मंत्रोच्चारण के बीच आह्वान व मूर्ति स्थापना हुई। गणेश भवन, अलीगंज समेत शहर में दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर गजानन की मूर्ति स्थापित की गई हैं।
गणेश भवन (अलीगंज) में पुरोहित ने मंत्रोच्चारण के बीच विशेष पूजा-अर्चना कराई। यजमान नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू व विशिष्ट अतिथि शहर कोतवाल पंकज सिंह एवं सभापति अशोक त्रिपाठी जीतू ने प्रतिमा स्थापना कराई गई ।


इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मालती बासू नें कहा की यह मेरा सौभाग्य है की गणपति मूर्ति स्थापना में भाग लेने का अवसर मिला। शहर कोतवाल नें भी अपनी भागेदारी पर आभार जताया।
इस अवसर पर अशोक अवस्थी,विद्या सागर,सुशील तिवारी,सत्यनारायण श्रीवास,सुनील त्रिपाठी,मनोज शुक्ला,धनी राम वर्मा,राहुल सेन ,रजोल तिवारी,सुरेन्द्र सिंह ,दयानंद ,रवी कांत,राजा बाबू,राजेश शुक्ला आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।


उधर, शहर के महाराणा चौक,छोटी बाजार,कालूकुंआ, बंगालीपुरा, रेलवे स्टेशन, बलखंडी नाका,अलीगंज, खुटला, छोटीबाजार, कताई मिल, जेल रोड, गूलर नाका, कटरा, क्योटरा, कैलाशपुरी स्थित सजे-धजे पंडाल में विघ्न विनाशक गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। भक्तों में गणेश महोत्सव को लेकर खासा उत्साह दिखा।