अपराधउत्तर प्रदेश

कासगंज पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता के अपहरण व हत्या के 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

संवाद।। नूरूल इस्लाम

कासगंज। वादी बृजतेन्द्र सिंह तोमर निवासी माधौपुरी कस्बा व थाना कासगंज ने दिनांक 06.09.2024 को थाना स्थानीय कासगंज पर लिखित तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई कि उसके द्वारा दिनाँक 03-09-2024 को समय 14.00 बजे अपनी पत्नी मोहिनी तोमर (अधिवक्ता) को जनपद न्यायालय कासगंज के मुख्य द्वार के बाहर छोडा गया था तभी मुस्तफा कामिल एडवोकेट, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा, सलमान पुत्रगण मुस्तफा कामिल,व केशव मिश्रा निवासीगण कस्बा सोरों कासगंज एवं मुनाजिर रफी एडवोकेट निवासी बड्डू नगर कस्बा व थाना कासगंज जो सभी कोर्ट में वकालत का कार्य करते है, ने योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र के तहत वादी की पत्नी मोहिनी तोमर को कोर्ट से अपहरण कराकर अज्ञात स्थान पर उसकी हत्या कर दी है । मेरी पत्नी 20-25 रोज से परेशान रहती थी जिसका कारण मेरे द्वारा पूछने पर बताती थी कि उसने मुस्तफा कामिल एडवोकेट के लडकों की जमानत का विरोध किया है उपरोक्त लोग गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं । जो उसके साथ कभी भी गम्भीर घटना घटित कर सकते हैं, बतायी थी । श्रीमती मोहिनी तोमर का शव दिनाँक 04-09-2024 को रेखपुर नहर से बरामद हुआ है । जिसकी शिनाख्त मेरे व मोहिनी की बहन रजनी ने की है । सूचना पर अभियोग मु0अ0सं0 596/2024 धारा 140(1)/103(1)/61(2)/238 बीएनएस बनाम मुस्तफा कामिल एडवोकेट आदि 06 नफर पंजीकृत कर विवेचना की गई ।
दिनाँक 06-09-2024 को पंजीकृत महिला अधिवक्ता श्रीमती मोहिनी तोमर के अपहरण एवं हत्या के अभियोग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में नामित वाँछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु विजय कुमार राना क्षेत्राधिकारी नगर, कासगंज के नेतृत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा किये जा रहे लगातार सार्थक प्रयासों के क्रम में अभियोग में नामित 04 वांछित अभियुक्तगण 1.सलमान मुस्तफा 2.हैदर मुस्तफा 3.असद मुस्तफा पुत्रगण मुस्तफा कामिल व 4.मुस्तफा कामिल पुत्र मौ0 कामिल समस्त निवासी गण मौहल्ला योगफार्म कस्बा व थाना सोरों जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

पुलिस टीमः-
लोकेश भाटी प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद कासगंज मय टीम ।

विनय शर्मा, एसओजी प्रभारी जनपद कासगंज मय टीम ।
हे0कां0 रमाकान्त मय सर्विलांश टीम ।