उत्तर प्रदेशजीवन शैली

जनक महल बनने का कार्य शुरू जानिए महल को बनाने वाले कारीगरों के बारे में तो करिए अभी क्लिक

आगरा। जनकपुरी महोत्सव की तैयारी लिए मिथिला नगरी में श्री राम बरात के स्वागत के चलते कोठीमीना बाज़ार में भव्य जनक महल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जो जल्द ही अपनी भव्यता की सीमा पर पहुंच जाएगा। मिथिला नरेश के महल को बनाने और सजाने का जिम्मा के कलकत्ता से आए कारीगरों को सौपा गया है। दिन रात निरंतर ये कारीगर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जनक महल को बनाने में लगे हैं। तेज़ धूप और कोठी मीना बाजार में उड़ती धूल का सामना करते हुए ये कलकत्ता के कलाकार महल को उसका भव्य रूप देने में लगे हैं।

क्या होगा जनक महल का स्वरूप

इस बार जनकपुरी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र और मुख्य जनक महल का स्वरूप क्या होगा किस की तरह से ये तैयार होगा उसके बारे में अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। समिति की ओर से अभी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

कलकत्ता के कारीगर बना रहे हैं जनक महल

शाहगंज के कोठी मीना बाजार मैदान में बनने वाले जनक महल को बनाने वाले कारीगर कलकत्ता से बुलाए गए हैं। बड़ी संख्या में ये लोग आए हैं। वहीं मैदान में अस्थाई तब्बू लगाकर और अपने औज़ारो को सजोकर जनक महल को बनाने में लगे हुए हैं।